बेटे को रास नहीं आया मां का प्यार, कर दी सारी हदें पार

affair-1459589688उत्तर प्रदेश में जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में सनसनी घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कथित अवैध संबंधों के चलते लड़के ने अपनी मां और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। 

जानकारी के मुताबिक युवक ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी मां तथा उसके कथित प्रेमी की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुआ गांव निवासी इन्द्रावती हरिजन (60) का वाराणसी के फूलपुर निवासी बलवन्ता यादव (62) का प्रेम सम्बन्ध था। शुक्रवार रात बलवन्ता, इन्द्रावती के घर आया था। 

देर रात इन्द्रावती के पुत्र ने फावड़े से प्रहार कर दोनो की हत्या कर दी और खुद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

LIVE TV