लखनऊ। पाक आतंकियों द्वारा उरी में सेना शिविर पर हमले का बदला लेने के लिए गत सितंबर में भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में किया गया सर्जिकल अटैक सभी को मालूम है। पर क्या आप जानते हैं भारतीय फौज ने एक बार नहीं बल्कि दो बार पीओके में सर्जिकल अटैक किया था।
उरी हमले के ठीक दो दिन बाद भारतीय फौज ने पीओके में सर्जिकल अटैक किया था जिसको 9 पैरा यूनिट के जांबाज कमांडो ने अंजाम दिया था। इन कमांडो को 10 वी डोगरा रेजिमेंट व 6वीं बिहार रेजिमेंट के जवानों नें बैकअप दिया था।
इस सर्जिकल अटैक को फौज शुरु से ही नकारती आई है। वहीं खबरों के अनुसार इस अटैक में फौज ने आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था और वापस आते समय अपने साथ बीस आतंकियों को भी पकड़ लाये थे।
इस सर्जिकल अटैक को अंजाम देने के लिए 19 सितंबर की रात को 9 और 3 पैरा यूनिट के कमांडो सेना के एमआई हेलीकाप्टर से एलओसी पर उतर कर रेंगते हुए पीओके पहुंचे थे।
इस अटैक के दौरान कुछ पाकिस्तानी फौज के जावनों ने जब विरोध किया तो भारतीय कमांडों ने उनको भी मौत के घाट उतार दिया था। मिशन को फतह कर वापस आते समय अपने साथ बीस आतंकियों को भी पकड़ लाये थे जिससे पीओके में चल रहे आतंकी शिविरों के बारे में सेना जानकारी ले सकेंं।