
लॉस एंजेलिस | सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि जीवन के दूसरे दशक में उन्हें काफी परेशानियों और मुश्किलों से जूझना पड़ा था।
एक दशक की अवधि में पॉप की शहजादी का तलाक हो गया, अस्थायी रूप से अपने बच्चों की अभिरक्षा को खोना पड़ा, मानसिक रोग का सामना करना आदि सहित और भी तमाम मुश्किलों से जूझना पड़ा।
परिवार और टीम प्रबंधन की मदद से स्पीयर्स ने हिट एल्बम ‘ग्लोरी’ से धमाकेदार वापसी की।
यह भी पढ़ें; तनाव से बचने के लिए ये तरीका अपनाती हैं सोनाली
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन’ के मुताबिक, टीवी शो ‘लॉरेन’ में स्पीयर्स ने उस समय को उथल-पुथल भरा बताया।
ब्रिटनी स्पीयर्स की परेशान
स्पीयर्स ने कहा, “मैं उम्र के दूसरे दशक से ज्यादा तीसरे दशक को पसंद करती हूं। दूसरा दशक भयावह था।”
यह भी पढ़ें; हैरी पॉटर फेवरेट एक्टर के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
स्पीयर्स इस बात को लेकर थोड़ा घबराई हुई हैं कि उनके बच्चे सीन फेडरलीन (11) और जेडन फेडरलीन (10) जब किशोरावस्था में कदम रखेंगे तो पता नहीं क्या होगा।
उन्हें लगता है कि किशोरावस्था में मुश्किल में होने पर बच्चे उन्हें हर बार मदद के लिए बुलाएंगे।