पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश: अदमपुर में S-400 और नगरोटा में ब्रह्मोस साइट सुरक्षित

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें उसने भारत के प्रमुख सैन्य ठिकानों और S-400 वायु रक्षा प्रणाली को निशाना बनाने का दावा किया था।

सरकार ने इसे पाकिस्तान की गलत सूचना फैलाने की साजिश का हिस्सा बताया और इन झूठे दावों को सिरे से खारिज किया, क्योंकि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक समर्थित आक्रामकता जारी रखे हुए है। विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर के वर्तमान चरण पर बोलते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि अदमपुर में S-400 वायु रक्षा प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा में वायुसेना स्टेशन, नगरोटा में ब्रह्मोस मिसाइल बेस और चंडीगढ़ में आयुध डिपो पूरी तरह सुरक्षित हैं, और इन्हें निशाना बनाने की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।

केंद्र सरकार ने समय-चिह्नित तस्वीरें साझा कर दिखाया कि उक्त सैन्य ठिकाने पूरी तरह सुरक्षित हैं। कर्नल कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाईं, जिसमें दावा किया गया कि उसने अदमपुर, सूरतगढ़, सिरसा वायुसेना स्टेशनों, ब्रह्मोस बेस और अन्य ठिकानों पर S-400 प्रणालियों को निशाना बनाया। भारत इन झूठे दावों को पूरी तरह खारिज करता है।”

पाकिस्तान की गलत सूचना का खुलासा
विदेश सचिव मिस्री ने पाकिस्तान के चल रहे गलत सूचना की कड़ी निंदा की और इसे “झूठ का जाल” करार देते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश है। उन्होंने इस्लामाबाद पर भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, जैसे हवाई अड्डों, वायु रक्षा प्रणालियों, बिजली ग्रिड और साइबर नेटवर्क को व्यापक नुकसान पहुंचाने के फर्जी दावे करने का आरोप लगाया। मिस्री ने कहा, “ये दावे पूरी तरह झूठे हैं,” और बताया कि लगभग सभी प्रभावित सुविधाओं में सामान्य कामकाज बहाल हो चुका है।

पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर किया हमला
भारत ने स्वीकार किया कि शनिवार तड़के पाकिस्तानी ड्रोन, मिसाइलों, लॉइटरिंग म्यूनिशन्स और हवाई हमलों ने 26 स्थानों को निशाना बनाया। इनमें उधमपुर, पठानकोट, बठिंडा, भुज और अदमपुर के हवाई अड्डे शामिल थे। कर्नल सोफिया कुरैशी ने पुष्टि की कि सुबह करीब 1:40 बजे पंजाब हवाई अड्डे पर हाई-स्पीड मिसाइलें दागी गईं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने रातभर 26 से अधिक स्थानों पर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की। इनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट, भुज और जैसलमेर में ड्रोन घुसपैठ और सशस्त्र यूएवी की मौजूदगी शामिल थी। भारतीय रक्षा बलों ने काइनेटिक इंटरसेप्ट और रडार-निर्देशित जवाबी कार्रवाइयों से त्वरित प्रतिक्रिया दी।

कर्नल कुरैशी ने यह भी उजागर किया कि पाकिस्तान के हमलों ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों को निशाना बनाया, जिसे उन्होंने खतरनाक वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों व मानवीय सम्मेलनों का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

LIVE TV