यूपी में विधानसभा उपचुनाव टला, अब इस तारीख को होगी वोटिंग..

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले 13 नवंबर को होने वाले मतदान अब फ़िलहाल 20 नवंबर को होंगे।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीखों में बदलाव किया गया है। पहले 13 नवंबर को होने वाले मतदान अब 20 नवंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के अनुरोध पर यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में भी मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी.

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब नयी तारीखों का एलान करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब और केरल में भी मतदान की तारीखों में भी बदलाव किया गया है।

बता चले कि अब 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे।

LIVE TV