कपिल पर एक हफ्ते में दूसरी बार FIR दर्ज, हो सकती है तीन साल की सजा
मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा की किस्मत इन दिनों उनका साथ नहीं दे रही.
पहले कपिल को उनके फेमस शो हाथ धोना पड़ा.
उसके बाद कपिल के बीएमसी के खिलाफ किए ट्वीट का उन पर पलटवार हो गया.
कपिल पर पर्यावरण अधिनियम के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें; कंगना हैं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जबरा फैन
अब कपिल शर्मा के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह उनके खिलाफ एक हफ्ते में दूसरी एफआईआर है.
पुलिस के मुताबिक कपिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें; सुल्तान की सफलता ने दिलाया सलमान को नया काम
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को मैंग्रोव सेल रिपोर्ट भी सौंपी है.
कपिल ने पिछले साल 7 नवंबर को अंधेरी ईस्ट में फोर बंगलोज इलाके में बंगला खरीदा था.
कपिल शर्मा का बंगला
कपिल पर आरोप है कि इस बंगले में उन्होंने अवैध निर्माण कराया.
मकान के मलबे को उन्होंने बंगले के पीछे मैंग्रोव पर फेंक दिया.
अगर कपिल पर ये आरोप साबित हो गया तो उन्हें एक महीने से तीन साल तक की सजा हो सकती है.
बीते दिनों कपिल ने बीएमसी के खिलाफ एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कपिल ने लिखा था कि बीएमसी उनसे 5 लाख रुपए रिश्वत मांग रही है.
कपिल ने पीएम मोदी पर भी इस ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा था कि क्या यही आपके अच्छे दिन है?
इससे पहले अवैध निर्माण के केस में एक्टर इरफान खान पर भी केस हो चुका है.