सुल्तान की सफलता ने दिलाया सलमान को नया काम
मुंबई| सुपरस्टार सलमान खान को नमकीन और स्नैक बनाने वाली प्रताप स्नैक्स की प्रमुख कंपनी येलो डायमंड के लिए अनुबंधित किया गया है। वह आलू के चिप्स, नमकीन और स्नैक्स के देशी ब्रांड का चेहरा होंगे।
इस ब्रांड से जुड़ने के बारे में सलमान ने कहा, “मैंने प्रताप स्नैक्स के संस्थापकों से मुलाकात की और उन्होंने छोटी शुरुआत से लेकर भारत की सबसे बड़ी स्नैक फूड कंपनी बनने की यात्रा को साझा किया।”
यह भी पढ़ें; सिनेमा के बजाय टीवी ने दिया ये मुकाम : जॉन
सलमान खान के फैंस
प्रताप स्नैक्स की येलो डायमंड कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने पर सलमान ने खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढ़ें; पिंक के बाद बदला अमिताभ का मिजाज, जिंगालाला लुक में आएं नजर
प्रताप स्नैक्स के संस्थापकों अरविंद मेहता, अपूर्व कुमात और अमित कुमात ने बताया कि वे तीनों सलमान खान के प्रशंसक हैं और उन्हें इस ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ना सपना सच होने जैसा है।