देखिए रॉकस्टार श्रद्धा की ‘उड़ जा रे’ परफॉरमेंस

 श्रद्धा कपूर मुंबई : एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपकमिंग फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस से आग लगा दी.

उन्होंने रविवार शाम को ‘उड़ जा रे’ सांग पर धमाकेदार परफॉरमेंस देकर ऑडियंस का दिल जीत लिया है.

इस परफॉरमेंस का वीडियो श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

श्रद्धा ने बताया कि वह ‘रॉक ऑन’ देखने के बाद फिल्म और सांग्स की जबरा फैन बन गईं.

यह भी पढ़ें; लाल गाउन में चला प्रियंका का जादू, देखता रह गया हॉलीवुड

श्रद्धा कपूर का सपना

श्रद्धा चाहती थी कि जब भी ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल बनेगा वह इसका हिस्सा बनेंगी.

श्रद्धा अपने पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखने गई थीं.

यह भी पढ़ें; एक बार फिर साथ नजर आएगी कृति और टाइगर की शानदार जोड़ी

श्रद्धा ने कहा कि वह स्टेज परफॉरमेंस देने से पहले काफी नर्वस और एक्साइटेड थीं.

इस फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है.

फिल्म में श्रद्धा कपूर, फरहान खान के अपोजिट दिखाई देंगी.

इससे पहले रॉक ऑन 2 का पहला गाना ‘जागो’ रिलीज हुआ था.

इसे 3 मिलियन से भी अधिक बार यह देखा जा चुका है.

इस गाने में फरहान एरियल एक्ट करते नजर आ रहे हैं.

रॉक ऑन 2 के डायरेक्टर शुजात सौदागर हैं.

फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पुरब कोहली, प्राची देसाई, श्रद्धा कपूर और शशांक अरोड़ा की खास रोल में नजर आएंगे.

‘रॉक ऑन 2’ 11 नवंबर 2016 को रिलीज होगी.

 

Last night! Singing #UdjaRe from #RockOn2 What a crowd!!!! #RockOn2Concert

A video posted by Shraddha ~ (@shraddhakapoor) on Sep 18, 2016 at 1:10am PDT

LIVE TV