सदन में पोर्न देखते पकड़े गए भाजपा विधायक, जाने पूरा मामला

हाल ही में त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी की है, कम्युनिस्ट पार्टी के गढ़ रहे त्रिपुरा में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही। इसी भाजपा सरकार के एक विधायक चलती सदन में पोर्न फिल्म देखते पकड़े गए।

भाजपा विधायक का पोर्न फिल्म देखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, आरोप है कि विधायक विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी चेयर पर बैठकर मोबाइल फोन में पोर्न देख रहे थे। आपको बता दें की आरोपी विधायक का नाम जादब लाल नाथ वे त्रिपुरा के बागबासा विधानसभा क्षेत्र से BJP के विधायक। रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा सत्र के दौरान जादब लाल नाथ अपने टैबलेट पर पोर्न देख रहे थे। उनकी इस हरकत को किसी ने चुपके से पीछे से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, विधानसभा से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार 27 मार्च की है।

विधायक जादब लाल नाथ सीपीआई के कार्यकर्ता रहे हैं , उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी भाजपा का दामन थामा था। जादब ने 2018 में सीपीआई के उम्मीदवार और पूर्व स्पीकर रामेंद्र चंद्र देबनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए। हाल ही में हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से BJP से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

आपको बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई नेता सदन में ऐसी हारकर करते पकड़ा गया हो, इससे पहले कर्नाटक के विधानसभा में तीन विधायक विधायकलक्ष्मण सवादी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेम विधानसभा में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पकड़े गए थे। इस कांड ने कर्नाटक विधानसभा को हिलाकर रख दिया था। विपक्षी कांग्रेस और जेडीएस के सदस्यों ने इस घटना में शामिल तीन पूर्व मंत्रियों को सदन से निलंबित करने और अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की थी।

LIVE TV