राधिका आप्टे को नहीं आती बोल्ड सीन करने में शर्म

राधिका आप्टेमुंबई| लीना यादव की ‘पाच्र्ड’ में बोल्ड सीन करने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कहना है कि उन्हें इससे कोई परहेज नहीं है। राधिका ने कहा, “मुझे बोल्ड दृश्य करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं वैश्विक सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं और मैंने काफी यात्रा की है, इसलिए मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है। मैंने भारत में और विदेशों में लोगों को मंच पर नग्न प्रस्तुतियां देते देखा है।”

यह भी पढ़ें; ये हुई न बात, एक साथ आ रहे सलमान और विराट

राधिका आप्टे का शरीर

उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों करनी चाहिए। मैं बतौर एक कलाकार इसे एक माध्यम के तौर पर इस्तेमाल करती हूं।”

यह भी पढ़ें; बॉबी देओल ने की कटरीना कैफ की सबसे बड़ी बेइज्जती

‘पाच्र्ड’ में राधिका के साथी कलाकार आदिल हुसैन के साथ अंतरंग दृश्य अगस्त में ऑनलाइन लीक हो गए थे। लेकिन राधिका का कहना है कि वह इसकी परवाह नहीं करतीं।

LIVE TV