ये हुई न बात, एक साथ आ रहे सलमान और विराट

विराट कोहली मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली बेल्जियन के फेमस डीजे डिमित्री वेगस और लाइक माइक के म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनेंगे.

जल्द ही डिमित्री और लाइक माइक 10वें सनबर्न फेस्टिवल के लिए इंडिया आएंगे. ये दोनों 8 अक्टूबर को हैदराबाद आएंगे उसके बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें; बॉबी देओल ने की कटरीना कैफ की सबसे बड़ी बेइज्जती

विराट कोहली हैं फैन

सलमान और विराट इन दोनों के फैन हैं और उन्होंने कहा कि हम उन्हें सपोर्ट करते हैं ताकि ट्विटर पर टॉप 100 डीजे की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हो सके.

यह भी पढ़ें; ‘तुम बिन 2’ में सलमान और शाहरुख की एंट्री अभी भी एक राज़, अनुभव ने साधी चुप्पी

उसके बाद सभी मिलकर एक प्राइवेट पार्टी करेंगे. इस पार्टी में डीजे हार्डवेल भी शामिल हो सकते हैं.

इससे पहले साल 2013 में सलमान ने इनके साथ काम किया था.

डीजे डिमित्री और लाइक माइक को बेहद ख़ुशी है कि सलमान और विराट उनके म्यूजिक के लिए उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

डिमित्री और लाइक माइक ने कहा, ‘हमें बॉलीवुड से प्यार है. हम दोनों ही ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमे इंडिया के कल्चर के अलावा वह म्यूजिक, फिल्मों और स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है.’

LIVE TV