मैनपुरी: आलू बेचने जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मैनपुरी: थाना बिछवा क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दें कि थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम भोजपुर निवासी जितेंद्र पुत्र नत्थू सिंह पर उनके साथ जनपद एटा थाना अलीगंज के ग्राम परियां निवासी उदय वीर पुत्र फूल सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर सुबह लगभग 5:30 बजे कुरावली मंडी में आलू बेचने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बलारपुर बंबे के पास पहुंचे, तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है