मुरादाबाद: शिक्षिका ने बच्चों के गाल पर बरसाए थप्पड़, बच्ची की मां को भी जमकर सुनाई खरी-खोटी

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सी पर बैठी मैठम बच्चों पर गुस्सा करते हुए उनके गालों पर मार रही है। एक के बाद एक टीचर ने बच्चों के गाल पर कई थप्पड़ बरसाए हैं। जब बच्चे की मां शिकायत लेकर महिला टीचर के पास पहुंची तो वह उल्टी बच्चे की मां को नसीहत देने लगी। इस दौरान शिक्षिका ने कहा कि फालतू बातें मत करिए। तीनों बच्चों के आपने नाम लिखाए हैं। मुझे सुबह साढ़े सात बजे तीनों बच्चे स्कूल में चाहिए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि यह मामला जिले के बिलारी विकास खंड में स्थित टांडा अमरपुर कंपोजिट स्कूल का है। वहीं इस स्कूल की हेड मास्टर सुमन श्रीवास्तव का बच्चों को मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षिका बच्चों से कह रही हैं कि क्यों अटेंडेंस लगवाने आई हो और इतना कह कर बच्ची के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद वहीं पास में खड़ी दूसरी बच्ची को भी मारते हुए नजर आ रही है। इस घटना के बाद एक बच्ची की मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंची। बच्ची की मां ने कहा कि बच्ची के कान में दर्द है, इसलिए कान पर मत मारा कीजिए।

इतना सुनते ही शिक्षिका का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह बच्ची की मां को ही खरी खोटी सुनाने लगी। इसके अलावा स्कूल के बच्चों द्वारा मिड-डे-मील के गैस सिलेंडर को उठाने का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान अन्य बच्चे भी स्कूल में दूसरे काम करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस का भी पूरा आरोप स्कूल की हेड मास्टर सुनीता श्रीवास्तव पर ही लगा है। इस दौरान दूर से किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह गौतम ने बताया कि मामले की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से बच्चों की पिटाई करना और बालश्रम नहीं कराया जा सकता है।

LIVE TV