जालौन के कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

यूपी के जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली में स्थित कागज फैक्ट्री में देर शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वही आग की लपटें देख फैक्ट्री कर्मियों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

आपको बता दे कि, जालौन की यहां सबसे बड़ी कागज फैक्ट्री स्थापित है। जहां फैक्ट्री में आग लग गई। कागज और कच्चे माल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया, देखते ही देखते आग की लपटें तीन मंजिला तक उठने लगी। इसे देख फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने सबमर्सिबल खोलकर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन काबू नहीं पा सके।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

तेजी से बढ़ती आग को देख फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिये घटना स्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कागज व कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

LIVE TV