प्रतापगढ़: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की दर्दनाक मौत, तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद

प्रतापगढ़: ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया। इस हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के दौरान एक कार जो बैक गियर में सड़क की तरफ आ रही है और हाइवे पर एक आती है और सामने से आ रही मैजिक डाला से बचने के चक्कर मे कार से टकरा जाती है। इस बीच बाइक सवार मय बाइक मैजिक के नीचे कुचले जाते है और मैजिक चालक स्पीड बढ़ा कर फरार हो जाता है।

घटना को देख रहे लोग मौके पर पहुचते है और बगल स्थित सिटी चौकी को सूचित करते है। मामले की सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचते है और घायल होमगार्ड को मेडिकल कालेज लेकर पहुंचते है। हालांकि यहां डॉक्टर होमगार्ड को देखते ही मृत घोषित कर देते हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी पंचायतनामा भरने में जुट जाते हैं साथ ही मृतक के घर वालों को भी सूचना देते है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज देते हैं।

बता दें कि यह हादसा नगर कोतवाली की सिटी पुलिस चौकी के पास कस्बे में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होमगार्ड नगर पंचायत डेरवा के पूरे धुनू निवासी जगत बहादुर पटेल है जो अपने घर से चिलबिला स्थित बिजली विभाग के स्टोर पर ड्यूटी करने जा रहा था। वह सिटी कस्बे तक पहुंचा ही था कि हादसा हो गया और होमगार्ड ड्यूटी पर पहुचने से पहले ही मौत की आगोश में समा गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

LIVE TV