उत्‍तरकाशी से देहरादून तक भूकंप झटके से दहली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

 उत्‍तराखंड में कई जगह रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए, इसके अलावा यह झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उत्तरकाशी में  डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि टिहरी, उत्तराखंड में आज सुबह रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर रही। रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्‍तराखंड के चिन्‍यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है।

सीएम योगी ने डेंगू नियंत्रण पर दिया सख्‍त न‍िर्देश, कहा-फील्ड में जाएं अफसर, रखें पैनी नजर

LIVE TV