भारत पाकिस्तान मुक़ाबले के दौरान क्रिकेट फैन को पड़ा दिल का दौरा
2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली है। भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का खेल तो काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में भारत की दमदार वापसी के कारण उन्हें हार मिली। भारत के लिए इस जीत के हीरो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रहे। उन्होंने इस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए।
वहीं इस रोमांचक मुकाबले के बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, असम के एक व्यक्ति की जान भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से चली गई। रविवार को भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान 34 व्यक्ति बिटू गोगोई की जान चली गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ रविवार को मैच देखने के लिए स्थानीय सिनेमा हॉल गया था। मैच देखने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और गिर पड़े। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार गोगोई को मैच के दौरान सिनेमा हॉल में ज्यादा ध्वनि प्रदूषण के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और जांच शुरू कर दी गई है।