UP: राजधानी लखनऊ में अनियंत्रीत हुआ डेंगू, एक दिन में मिले 150 मरीज, जानिए कैसे करें बचाओ

UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकारी अस्पतालों से प्राप्त आकड़ो में अनुसार लखनऊ में 150 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके है। वही लगभग 100 की संख्या में मरीज अलग अलग अस्पतालो में भर्ती है। लखनऊ के आलमबाग स्थित लोकबंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में 47 के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है और OPD में रोजाना करीब 100 मरीज बुखार की समस्या के साथ अस्प्ताल पहुंच रहे है। जहाँ पर मरीजों की फीवर प्रोफइल की जांच करवाई जा रही है। जिसमे डेंगू के साथ साथ चिकनगुनिया, मलेरिया और टायफॉइड की जांच की जा रही है। इसके अलावा मरीजों की एलाइजा जाँच भी हो रही है।

UP: यही हाल राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर हॉस्पिटल ,सिविल अस्पताल और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के साथ निजी अस्पतालों का भी है। जहाँ रोज डेंगू के कई मरीज सामने आ रहे है, गंभीर मामलो में मरीजों को एडमिट कर के उनका इलाज किया जा रहा है।

राजधानी के अलीगंज इलाके में एक दिन में डेंगू के सबसे ज्यादा 12 मरीज मिले। इंद्रानगर में 4 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए, राजाजीपुरम में 3 और चिनहट में 5 लोग डेंगू से पीड़ित है।

डेंगू रोग के नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी की टीम को डेंगू प्रभावित छेत्रो को निरिक्षण का निर्देश दिया। जिसके बाद टीम ने अलीगंज, जानकीपुरम, चिनहट, खदरा, इंद्रानगर और ऐशबाग बार्ड के आस-पास के छेत्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने जनता को को मच्छरों से बचाव और उनसे होने वाले रोगो के बारे में जानकारी देते हुए क्या करे और क्या ना करे ये बताया।

  • रात को सोते समय मचारदानी का प्रयोग करे
  • घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दे
  • हर हफ्ते कूलर का पानी खाली कर के सूखे कपडे से पोछ कर साफ़ करे
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहने
  • बच्चो को घर के बाहर ना जाने दे
  • मच्छर रोड़ी क्रीम का इस्तेमाल करे

UP: सीएम योगी ने किया निरामया अभियान का शुभारंभ, नर्सिंग-पैरामेडिकल छात्रों के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने दो प्राइवेट अस्पतालों और लैब का निरिक्षण भी किया और उन्हें डेंगू केस की पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल सेंटिनल सर्विलांस लैब भेजने के निर्देश दिए।

LIVE TV