Lakhimpur Kheri पहुंचे Rakesh Tikait , हिंसा कांड में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि

Lakhimpur Kheri : आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया कांड की आज पहली बरसी मनाई गई।यहां पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 4 किसान, एक पत्रकार और तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी।

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड की पहली बरसी पर आज किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिछले वर्ष हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी। राकेश टिकट गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में आयोजित अखंड पाठ और कीर्तन में शामिल हुए।

खीरी जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को कृषि कानून के विरोध आयोजित आंदोलन के दौरान भीषण हिंसा हो गई थी। इसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 आरोपी जेल में बंद हैं। खीरी हिंसा की बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी सोमवार को तिकुनिया कर गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में आयोजित अखंड पाठ और कीर्तन में शामिल हुए।

Lakhimpur Kheri के तिकुनिया में हुई हिंसा का सोमवार को एक वर्ष पूरा हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में तिकुनिया स्थित कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा में खीरी हिंसा की बरसी मनाई जा रही है। इसमें गुरुद्वारे में अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से खीरी हिंसा में मारे गए। चारों किसानों के परिवारों को सहायता के तौर पर दो-दो लाख रुपये के चेक भी वितरित किए जा जाने हैं।

IND vs SA: डिकॉक ने मैदान पर ही मांगी माफी, डेविड मिलर ने बताई वजह

LIVE TV