Kanpur Road Accident : भीषण सड़क हादसा, 26 की मौत,7 घायल, केंद्र और राज्य से 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

Kanpur Road Accident: कानपुर के आउटर सांढ़ थाने से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। ये सड़क हादसा साढ (Shar) थाना क्षेत्र के घाटमपुर इलाके में हुई है. इस हादसे जिनकी मौत हुई वे सभी कोरथा (Kortha) गांव के रहने वाले थे। दरअसल, ये सभी नवरात्र (Navarati) के अवसर पर चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे, लेकिन तभी इस घादसे से पूरे गांव में मातम फैल गया।

 Kanpur Road Accident: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं. यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें, इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें। मुख्यमंत्री आज घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते हैं।

 Kanpur Road Accident: 24 घंटे के भीतर ही जिस गांव में मुंडन का उत्सव था, अब वहां मौत का मातम है. कोरथा गांव से शनिवार को जब करीब 50 लोग ट्रैक्टर-ट्राली सवार होकर निकले तो हर कोई उत्सव में लीन था। लेकिन रविवार को जब गांव में एंबुलेंश की आवाज सुनाई दी और लाशें पहुंची, तो वहां खड़े हर व्यक्ति की आंखें आंशुओं से भर गई।

Lal Bahadur Shastri Jayanti : 40 रुपये में चल जाता था पूर्व पीएम का काम, जानें शास्त्री जी की सादगी के मशहूर किस्से

LIVE TV