हजरतगंज वार्ड के कई इलाकों का महापौर ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी

महापौर संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार सुबह हजरतगंज वार्ड के कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह लाप्लास और बहुखंडी आवास के पास नालियों में जमा कूड़ा देख नाराज हुई। महापौर ने एसएफआई को फटकार लगाई। इसी के साथ सुपरवाइजर को चेतावनी भी दी।

ज्ञात हो कि इससे पहले सोमवार को महापौर ने शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जैसे कई इलाकों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया था। वहां निगम कर्मियों को बिना बताए प्रातः पहुँची महापौर को सफाई कार्य संतोषजनक नही मिला, कई मोहल्लों में नालियाँ बजबजाती मिली और कूड़े से पटी मिली, औचक निरीक्षण के दौरान उक्त कई मोहल्लों में मात्र 1 महिला सफाई कर्मचारी ही नजर आई। औचक निरीक्षण की सूचना प्राप्त होने पर पहुँचे दूसरे वार्ड में सुपरवाइजर ने बताया कि शंकरपुरवा द्वितीय के इंस्पेक्टर बृजेश आज छुट्टी पर है। स्थानीय निवासियों से पूछने पर महापौर को बताया आज तक कभी कोई सफाईकर्मी नही दिखाई दिया। नालियां सब कूड़े से जाम है और गंदगी से बजबजा रही है। वार्ड के मोहल्लो में सफाई कर्मी नज़र नहीं आने पर महापौर ने कार्यदायी संस्था एवं एसएफआई को मौके पर तलब किया और समय देते हुए सामुदायिक केंद्र पर सभी संविदा और कार्यदायी के कर्मचारियों की गिनती कराने के लिए निर्देशित किया।

उक्त के बीच मे महापौर ने वार्ड में जगह जगह पड़े मलवे पर नाराजगी जताते हुए नगर अभियंता को मालवा सफाई के निर्देश दिए, एक स्थान पर नाला कूड़े से पटा मिला, अवर अभियंता से पूछने पर पता चला कि उक्त नाला सफाई का टेंडर नही किया गया जिसपर महापौर ने अवर अभियंता को तत्काल नाला सफाई कराने के लिए टेण्डर जारी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नाले पर जमा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के लिए भी निर्देशित किया था।

LIVE TV