गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में लगी आग- टला एक बड़ा हादसा

(गौरव मिश्रा)

गांधीधाम- पुरी एक्सप्रेस मे शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया । मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह लगभग 10:30 बजे आग लग गई। पैंट्री में जैसे ही लोगों ने धुआँ देखा वैसे ही दहशत का माहौल बन गया। कई यात्री तो चलती गाड़ी से नीचे कूदने लग गए। राहत की बात यह रही जिस समय आग लगने की जानकारी हुई, ट्रेन महाराष्ट्र से नंदुरबार स्टेशन पर पहुँच रही थी, जिस वजह ट्रेन की गति काफी कम थी।

पश्चिमी रेल अधिकारियों ने बताया कि जिस ट्रेन मे हादसा हुआ, उसमें 22 कोच शामिल थे। 13वां कोच पेंट्री कार का था। आग लगने की सूचना मिलते ही पेंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया। यात्री लोगों की सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम व पैरामेडिकल स्टाफ को भी मौके पर भेज दिया गया। करीब 12:10 बजे आग पर काबू पा लिया गया और रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ का आवागमन फिर से शुरू कर दिया गया। रेलवे मंत्रालय से मिली सूचना से पता चला कि सभी यात्री सुरक्षित है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग किस कारण से लगी ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV