30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान जल्द आयेगा अपने ग्राहकों के बीच- TRAI ने दिया आदेश

(गौरव मिश्रा)

गुरुवार को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ग्राहकों के हित को देखते हुए एक मुख्य आदेश दिया हैं। इस आदेश के तहत ट्राई ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को प्रीपेड ग्राहकों के लिए 30 दिनों के वैधता वाले नए प्लान को जल्द से जल्द (Prepaid Recharge Plan) पेश करने को कहा हैं। अब टेलीकॉम कंपनियों को इस आदेश के मुताबिक जल्द ही एक नए प्रीपैड प्लान की घोषणा करनी होगी।

अभी की स्थिति

अगर ध्यान दिया जाए तो देखने को मिलता है, सभी टेलिकॉम कंपनियांअभी 28 दिनों वाले प्रीपैड प्लान ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती हैं। उसी हिसाब से ही ग्राहकों को रिचार्ज भी कराना पड़ता हैं। उठाए गए इस नए कदम से ग्राहकों द्वारा कराए गए रिचार्ज की संख्या मे कमी आने की उम्मीद है। कुछ ही प्लान आपकों नजर आएंगे जिनमे 30 दिन की वैलडिटी मिलती है। एक-दो दिन के गैप को ग्राहक उतनी गंभीरता से नहीं लेता है लेकिन इसका असर हमारी आमदनी पर जरूर पड़ता है वहीं कंपनियों को फायदा भी होता रहता हैं।

ग्रहकों को होगा फायदा

अभी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को आप काउन्ट करेंगे तो पता चलेगा अभी आप साल मे 13 बार रिचार्ज कराते होंगे और अब जब 30 दिन की वैलीडिटी वाला रिचार्ज कराएंगे तो आपको 2 दिन समय ज्यादा मिलेगा। इसी तरह से साल मे आपको रिचार्ज कम कराना पड़ेगा।

LIVE TV