Smartphone Tips: अपने फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

गौरव मिश्रा

जब हम कभी कोई जरूरी काम कर रहे होते है या किसी को पेमेंट करने लिए QR कोड स्कैन करते है lतो फ़ोन अचानक से स्विच ऑफ हो जाता है। इसके कारण कई हो सकते हैं। लेकिन इससे सबसे ज्याद समस्या जो आमतौर पर देखी जाती है वह है फोन का हैंग हो जाना। ऐसे में आज हम आपको बताएगे की आखिर कैसे आप अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

जरुरी एप्प्स ही रखें
कभी कभी हम फ़ोन का ज्यादा स्टोरेज समझ कर हर एप्प्स डाउनलोड कर लेते है लेकिन फोने की सिक्योरटी का ख्याल नहीं रखते। आपको पता होगा की हम अपने फ़ोन को क्लीनर के जरिये स्पीड को बढ़ा सकते है। जब हम किसी एप को ज्यादा देर तक चलाते है तो कुछ जंक फाइल और कैचे फाइल आ जाती है उनको क्लीनर से हम डीपक्लीन में जाके इन फाइलो को नष्ट कर सकते है। फिर उसमे यह भी दिखाई देता है की आप किस एप को ज्यादा इस्तेमाल करते है किसे नहीं जो आप उन एप को अनइस्टॉल कर सकते है। ऐसा करने से आपके फ़ोन की रैम की जगह बढ़ जाएगी और फ़ोन की प्रोसेसिंग सपेद अच्छी हो जाएगी।

फैक्ट्री रिसेट करके
जब आपका फ़ोन बहुत ज्यादा स्लो हो जाये तब आप अपने फ़ोन का सारा डाटा एक जगह एकत्रित करके उसे फैक्ट्री रिसेट मोड से रिसेट कर सकते है जससे आपके फ़ोन की स्पीड बढ़ जाएगी।

LIVE TV