जानें एक साथ दो वायरस से संक्रमित करने वाली बीमारी का नाम
कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बाद अब चर्चा में एक नया वायरस आ गया है। खबरों के अनुसार नए वायरस फ्लोरोना (Florona) ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल इजरायल (Israel) में बीते दिनों इसके पहले केस की पुष्टि हुई। हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक राहत की बात ये है कि ये वायरस कोरोना का कोई नया वेरिएंट नहीं है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरोना में कोरोना वायरस (Coronavirus) और इंफ्लुएंजा (Influenza) का संक्रमण एक साथ हो जाता है। इजरायल में फ्लोरोना की बीमारी एक प्रेग्नेंट महिला में पाई गई है। वो बच्चे की डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी। बताया जा रहा है कि इस महिला ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी। फ्लोरोना की बीमारी होना बॉडी में इम्युनिटी की कमी की तरफ इशारा करता है।
हालांकि फ्लोरोना पर वैज्ञानिकों की रिसर्च अभी जारी है। लेकिन शुरुआती जांच में फ्लोरोना के कुछ लक्षणों के बारे में पता चला है। फ्लोरोना के लक्षण बुखार, बदन दर्द, खांसी, जुकाम, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, थकान, सिर दर्द, जी मचलाना, उलटी, डायरिया और स्किन पर चकत्ते पड़ना। ये सभी फ्लोरोना के लक्षणों में शामिल है।
गौरतलब है कि फ्लोरोना, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट नहीं है इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस सावधान सभी को रखनी चाहिए। फेस मास्क पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अभी तक कोरोना के अल्फा (Alpha), बीटा (Beta), गामा (Gamma), डेल्टा (Delta) और ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट की पहचान हो चुकी है।
आपको बता दें कि इजरायल में जिस महिला को फ्लोरोना हुआ था उसकी हालत अब ठीक है। उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फ्लोरोना पर रिसर्च जारी है। वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दो वायरस कोरोना वायरस और इंफ्लुएंजा एक साथ मिलकर ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, जानें कब तक मिलेगी राहत