Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, जानें कब तक मिलेगी राहत

सर्दी की शीतलहर की वजह से इस वक्त लोग कांप रहे हैं। पिछले काफी दिनों से प्रदेशवासी शीतलहर का सामना कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जनवरी शुरू होते ही देश में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते उत्तर भारत में ठंड लगातार बनी हुई है। ज्यादातर राज्यों में दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्द हवाओं से ठिठुरन का माहौल कायम रहता है।

खबरों के अनुसार आज यानी कि 3 जनवरी को ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज शीतलहर कमजोर होगीं, जिसके चलते मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, यह राहत की खबरें सिर्फ 7 जनवरी तक होगी क्योंकि इसके बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में दोबारा बर्फिली हवाएं चलने के आसार है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पारा लगातार माइनस में दर्ज किया जा रहा है। यहां पर 7 जनवरी तक राहत मिलने के आसार नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर 03 से 07 तक बारिश हो सकती है, जिसके चलते पारा और गिरेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस वक्त ठंड काफी बढ़ गई है। यहां पर लगातार बर्फबारी दर्ज हो रही है। 4 से 5 जनवरी तक इन दोनों राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम यूपी में 5 से 7 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 5 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश के आसार हैं। ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी लगातार बढ़ा रहा है। दिल्ली में आज एक्यूआई 381 पार कर गया, जो बेहद ही गंभीर श्रेणी में है। बता दें कि ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों का है, जहां पर एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है।

यह भी पढ़े: Lucknow में AAP की महारैली, केजरीवाल बोले- योगी सरकार ने UP को सिर्फ श्मशान घाट दिए

LIVE TV