
ढाका: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट में 17 साल के बेहतरीन करियर से संन्यास लेने के बाद एक राष्ट्रीय टीम के कोच बनने का सपना देखा था।
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से गेंदबाजी कोच पद का प्रस्ताव मिलने के बाद उन्होंने इस बारे में थोड़ा सोचा जरूर था।
जमैका के 53 वर्षीय कोर्टनी वॉल्श ने शनिवार रात ढाका में कदम रखा। वह अपने तीन साल के अनुबंध से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए रविवार दोपहर बीसीबी के कार्यालय पहुंचे।
वॉल्श ने यहां संवाददाताओं को बताया, “मुझे लगता है कि अवसर स्वयं ही दर्शाते हैं। मैंने हमेशा से एक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का सपना देखा था। बीसीबी के प्रस्ताव के बारे में मुझे ज्यादा सोचना नहीं पड़ा।”
उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे मैं सच में करना चाहता था। इसलिए, इसका हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।”