रेखा की किसिंग के बाद अब सुनिए एक और अनटोल्ड स्टोरी

रेखामुंबई : बॉलीवुड की फेमस अदाकारा रेखा पर यासीर उस्मान ने एक किताब लिखी है, जिसका नाम ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ है.

इस किताब में रेखा के फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई बातें राइटर ने उजागर की है.

रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटी उम्र में कर दी थी. महज 15 साल की उम्र में रेखा ने पहला किस किया था.

यह भी पढ़ें; खुद की वजह से पुलकित सम्राट ने इस दुनिया को कहा ‘अलविदा’

दरअसल ‘अनजाना सफर’ के गाने की शूटिंग के दौरान एक्टर विश्वजीत ने रेखा को बिना बताये ही पांच मिनट तक किस लिया.

उसके बाद रेखा भावुक हो गई क्योंकि इस सीन की जानकारी रेखा को नहीं थी. इस सीन पर रेखा आवाज उठाना चाहती थी लेकिन रेखा खामोश रहीं.

यह भी पढ़ें; फेमस डिजाइनर के लिए सनी लियोनी ने किया ये काम

विनोद मेहरा से शादी के बाद जब रेखा अपनी ससुराल गई तो उनकी सास जो कि इस शादी से खुश नहीं थीं ने उनका स्वागत चप्पल से किया.

जैसे ही रेखा आशीर्वाद लेने के लिए झुकीं, उनकी सास ने उन्हें ढकेल दिया.

यह भी पढ़ें; …तो क्या सोनाक्षी बनने वाली हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

इतना ही नहीं, सास ने गुस्से में रेखा को मारने के लिए चप्पल भी निकाल लिया था और घर में घुसने से मना कर दिया.

इसके बाद रेखा वहां से चली गई.

रेखा के पार्लियामेंट में अटेंडेंस

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि रेखा एक्टर के साथ एक राजनेता भी हैं. रेखा राज्यसभा की मेम्बर हैं और उनकी पार्लियामेंट में अटेंडेंस सबसे कम सिर्फ 5% है.

रेखा को साल 2012 में राज्यसभा का सदस्य चुना गया था.

तब से लेकर आज तक रेखा ने पार्लियामेंट एक भी सवाल नहीं पूछा और न ही किसी सेशन में हिस्सा लिया.

वैसे तो बॉलीवुड के कई एक्टर्स राजनीति से जुड़े हैं. उनमें से एक किरण खेर भी हैं.

किरण ने भले ही एक्टिंग में रेखा जैसा मुकाम न बनाया हो, लेकिन किरण ने पार्लियामेंट सेशंस में सबसे ज्यादा मौजूद रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

इनकी मौजूदगी 85% है. किरण चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं.

किरण के अलावा अहमदाबाद ईस्ट से बीजेपी सांसद परेश रावल दूसरे और तीसरे नंबर पर वीरभूमि से टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नंबर है. इन सभी की संसद सत्रों में मौजूदगी 76% है.

मथुरा की सांसद हेमामालिनी की 37% है. हेमा ने दस डिबेट में हिस्सा लिया और 113 सवाल पूछे.

वहीं डांसिंग स्टार मिथुन चकवर्ती जो टीएमसी के राज्यसभा सांसद हैं की हाजिरी महज 10% रही है.

उन्होंने भी न तो कोई सवाल पूछा, न ही किसी बहस में हिस्सा लिया.

LIVE TV