
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर 2021) से इसका वितरण शुरू हो जाएगा। बता दें कि पहले चरण में 10.50 स्मार्टफोन व 2.50 लाख टैबलेट का वितरण होगा।

रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 से दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इसके कुछ दिनों बाद टैबलेट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। युवाओं को इसका वितरण 25 दिसंबर से करने की तैयारी है। इसमें टैबलेट के लिए विशटल , सैमसंग और एसर (सेलकॉन) और स्मार्टफोन के लिए लावा, सैमसंग (सेलकॉन) और सैमसंग (यूनाइटेड) ने आपूर्ति करने के लिए टेंडर में भाग लिया है। बताया जा रहा है कि टैबलेट की आपूर्ति दिसंबर के आखिरी में होगी। ऐसे में इसका वितरण जनवरी में ही हो पाएगा। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए मुख्यमंत्री जल्द डीजी शक्ति पोर्टल लांच करेंगे।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए छात्रों को यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को (up.nic.in) वेबसाइट पर जाना होगा। यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
नि:शुल्क होगी पूरी व्यवस्था
बता दें कि रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक ये पूरी व्यवस्था नि:शुल्क है। इस काम के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. जल्द ही ये पोर्टल लॉन्च होगा। इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा।