दोस्तों संग गंगा बैराज घूमने गई छात्रा डूबी, सेल्फी बनीं मौत का कारण

आज-कल सेल्फी लेने का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसी के चलते कई बार लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी सुरक्षा का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते है। ऐसी ही एक घटना अब कानपुर से सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT-K) की एक स्नातक छात्रा की सेल्फी लेने के दौरान कानपुर के गंगा बैराज में गंगा नदी में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। मृतका सेजल जैन आईआईटी-कानपुर में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। मौके पर मौजूद उसके साथियों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी और गोताखोरों ने पानी में कूदकर लड़की को बाहर निकाला फिर एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

आईआईटी-के के प्रवक्ता गिरीश पंत ने एक बयान में कहा, “शुरूआती जांच के दौरान यह हमारे संज्ञान में लाया गया कि सेजल जैन सात अन्य छात्रों के साथ गंगा बैराज में गई थी। सेजल जैन पुल की सुरक्षा रेलिंग को पार कर बैराज गेट के रैंप पर पहुंच गई थी। सेल्फी लेते समय सेजल गलती से फिसल गई और गंगा में गिर गई।” उन्होंने आगे कहा कि नवाबगंज थाने से संपर्क किया गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की तलाशी टीम सैजल की तलाशी के लिए नदी में गई, जहां उसे अचेत अवस्था में पाया गया। सेजल को हैलेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेजल राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले की रहने वाली थी और आईआईटी कानपुर में सेकेंड ईयर की छात्रा थी। सेजल के भाई ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वो अपने दोस्तों के साथ गंगा बैराज पर घूमने गई थी इस दौरान वो बैराज के डेंजर जोन में जाकर सेल्फी लेने लगी लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया। वो सीधे गंगा में गिर गई, सेजल को गिरते देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन बहाव होने के चलते वे उसे नहीं बचा सके। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलने पर आईआईटी मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़े: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, अलर्ट मोड पर अधिकारी

LIVE TV