Suresh Raina Birthday Special: टीम इंडिया के मुख्य ऑलराउंडर से IPL के King तक का सफ़र, जानें उनके मुख्य रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) का आज (27 नवंबर) जन्मदिन है। सुरेश रैना (Suresh Raina) का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर में हुआ था। एक छोटे से शहर से निकल कर रैना ने भारत के मुख्य ऑलराउंडर बनने तक का सफ़र बड़े ही मेहनत व मुश्किल से तय किया है। बल्लेबाज़ी, फ़ील्डिंग से लेकर गेंदबाज़ी तक, क्रिकेट के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड बुक में कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं। उन्हें IPL का किंग भी कहा जाता है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कई ऐसे बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए हैं जो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अब तक नहीं तोड़ सके। IPL में सबसे ज़्यादा रन से ले कर टी-20 में सबसे पहला शतक बनाने तक, आइए जानते हैं सुरेश रैना (Suresh Raina) के बाहतरीन रिकॉर्ड्स।
- सुरेश रैना (Suresh Raina) ने तीनों फ़ॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में सेंचुरी जड़ी हैं।
- टी-20 में सबसे पहली सेन्चुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम है।
- टेस्ट डेब्यू में सेन्चुरी जड़ने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं सुरेश रैना (Suresh Raina)।
- सुरेश रैना (Suresh Raina) एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी है।
- IPL में सबसे ज़्यादा रन। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 205 इनिंग में 5528 रन जड़े।
- IPL में सबसे ज़्यादा (102) कैच पकड़ने का रिकॉर्ड।
- IPL के पॉवरप्ले के दौरान सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी।
- Champions League T20 के इतिहास में सबसे ज़्यादा 50 मारने वाले खिलाड़ी।
रैना (Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilok Chand Raina) कश्मीरी और माँ हिमाचली थी, मगर उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में हुआ था। रैना (Raina) ने निजी ज़िंदगी में भी कई सारी दिक्कतों का सामना किया है। रैना (Raina) के पिता सेना में कार्यरत थे और ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री में बम बनाने का काम करते थे। पिता की कम आमदनी की वजह से रैना (Raina) ने लखनऊ जाने का फ़ैसला किया और वहीं पर हॉस्टल में रहकर अपनी पढाई और खेल की शुरुआत की। हॉस्टल में सीनियरों द्वारा प्रताड़ना और तमाम दिक्कतों के बीच वो ज़िंदगी से हारने लगे थे और एक समय आत्महत्या का भी मन बना लिया था।
रैना (Raina) ने बताया था की, “शुरुआती दिनों में जब मैं ट्रेन के फ़र्श पर न्यूज़ पेपर बिछाकर सोते हुए मैच खेलने के लिए जा रहा था तो मुझे अपनी छाती पर वज़न सा महसूस हुआ। इससे पहले की मैं अपनी आँखें खोल पाता, मेरे हाथों को नीचे दबा दिया गया। जब आँखें खोलकर मैंने देखा तो एक बड़ा लड़का मेरी छाती पर बैठा था। इसके बाद उस लड़के ने मेरे चेहरे पर पेशाब कर दिया।” उन्होंने आगे बताया, “कुछ लड़के दूध की डोल्ची में गंदगी वगैराह डाल देते थे, हम इसे छन्नी की मदद से साफ़ किया करते। सर्दियों की कड़कड़ाती रात में भी सुबह 3 बजे दूध की डोल्ची बिखेर देते थे।”
इन तमाम दिक्कतों और प्रताड़नाओं के बावजूद रैना (Raina) ने एयर इंडिया से क्रिकेट की शुरुआत की और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। रैना (Raina) ने 2005 में वनडे, 2006 में टी-20 और 2010 में टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। उन्होंने तीनों फ़ॉर्मेट में क़रीब 8000 रन बनाए और 60 से अधिक विकेट लिए और फ़ील्डिंग में वनडे में 100 कैच पकड़े।
यह भी पढ़ें – म्यूजिक वर्ल्ड में छाप छोड़ने को तैयार एआर रहमान की बेटी, ज़बरदस्त गायिकी की हो रही चर्चा