म्यूजिक वर्ल्ड में छाप छोड़ने को तैयार एआर रहमान की बेटी, ज़बरदस्त गायिकी की हो रही चर्चा

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान के जबरदस्त संगीत की तो दुनिया दिवानी है और उनके संगीत ने सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रखा है लेकिन क्या आप जानते है कि उनकी की ही तरह उनकी बेटी खातिजा रहमान भी म्यूजिक इंडस्टरी में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। दुबई एक्सपो 2020 में खातिजा ने अपनी सोलफुल वॉयस से लोगों को सरप्राइज कर दिया।

 खातिजा की गायिकी के कायल हुए लोग-

खातिजा 24 साल की हैं और उनकी ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोग उनकी आवाज की सराहना करते नहीं थक रहे हैं। खातिजा दुबई एक्सपो 2020 में फिरदौस ओकेस्ट्रा का हिस्सा बनी थीं। वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के मौके पर 20 नवंबर को खातिजा ने यह परफॉर्मेंस की थी। खातिजा ने दुबई एक्सपो में 16 साल की pianist Lydian Nadhaswaram के साथ प्रदर्शन किया था।

खातिजा ने इवेंट में अपने डेब्यू सिंगल फरिश्तों पर धमाकेदार शो दिया था। यह गाना उनके पिता एआर रहमान ने कंपोज किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर एआर रहमान ने बेटी के वीडियो को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए एआर रहमान ने लिखा- “उनके लिए जिन्होंने खतीजा रहमान की फरिश्तों पर परफॉर्मेंस को मिस किया हो। वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे को सेलिब्रेट करते हुए। एक्सपो 2020 दुबई की टीम और फिरदौस ओकेस्ट्रा का धन्यवाद जिन्होंने इस शानदार शो को ऑर्गेनाइज किया।”

जैसे ही एआर रहमान ने बेटी की गायिकी का वीडियो शेयर किया फैंस खातिजा की आवाज के दिवाने हो गए। कई फैंस ने खातिजा की आवाज को एंजेलिक बताया इसके साथ ही एआर रहमान के कंपोजिशन की भी तारीफ की। लोगों का कहना है कि इस गाने को और ज्यादा अटेंशन मिलना चाहिए।

यह भी पढ़े-ऐक्ट्रेस Kangana Ranaut को एक और समन जारी, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

LIVE TV