DRDO Jobs : डीआरडीओ ने निकाली जेआरएफ की भर्ती, रिसर्च करना चाहते है तो शानदार मौका

पोस्ट ग्रेजुएशन करके यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद अब भारतीय नौसेना के लिए रिसर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। डीआरडीओ ने अपने नेवल मैटेरियल रिसर्च लैब में जूनियर रिसर्च फेलो की भर्ती निकाली है। डीआरडीओ की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जेआरएफ पदों पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी। इसके लिए 28 वर्ष आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना के लिए कार्य करने के इच्छुक रिसर्च स्कॉलर्स के लिए शानदार अवसर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नेवल मैटेरियल रिसर्च लैब में जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जूनियर रिसर्च फेलो यानी जेआरएफ पदों के लिए भर्ती विज्ञापन 20 से 26 नवंबर 2021 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। जेआरएफ पद पर भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी। इसका आयोजन 29 नवंबर 2021 को होगा। इंटरव्यू सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा। कहा गया है कि वॉक इन इंटरव्यू में सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को रुकना पड़ सकता है। उनको फाइनल इंटरव्यू या अन्य चयन प्रक्रिया में शामिल होना पड़ सकता है। रुकने की व्यवस्था उन्हें स्वयं करनी होगी।

नोटिस के अनुसार, वॉक इन इंटरव्यू नेवल मैटैरियल रिसर्च लैब, रक्षा मंत्रालय, शिल बदलापुर रोड, अंबरनाथ (पूर्व), जिला ठाणे, महाराष्ट्र में होगा. जेआरएफ पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होना चाहिए। जेआरएफ पद के लिए 28 वर्ष तक के उम्मीदवारव आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एससी व एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

नोटिस के अनुसार जेआरएफ की कुल 7 वैकेंसी है। जिसमें दो वैकेंसी फिजिक्स और केमेस्ट्री की है। जबकि फिजिकल केमेस्ट्री, ऑर्गेनिक केमेस्ट्री , इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री, मेटलर्जी और मैकेनिकल की एक-एक वैकेंसी है। नोटिस के अनुसार जेआरएफ पदों पर चयनित होने के बाद 31000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। साथ में हाउस रेंट अलाउंस भी मिलेगा। जेआरएफ की भर्ती दो साल के लिए होगी। इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

LIVE TV