डरे सलमान ने मान ली हार, अब कभी नहीं जाएंगे इस खूबसूरत जगह

ट्यूबलाइटमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग करने के लिए नई मंजिल की ओर निकल पड़े हैं.

सलमान फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हो चुके हैं.

दरअसल सलमान फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ‘बिग बॉस 10’ के ऑनएयर होने से पहले खत्म कर लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें; ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के सीक्वल में काम करना चाहते हैं अभय

जैसे ही सलमान दुबई से फ्रीकी अली का प्रमोशन करके लौटे, वैसे ही उन्होंने मनाली के लिए अपने बैग पैक कर लिया.

सलमान एयरपोर्ट पर आयुष शर्मा और स्टाइलिस्ट एश्‍ले रिबेलो के साथ दिखाई दिए.

सलमान डार्क ग्रे टी-शर्ट में शानदार लग रहे थे.

यह भी पढ़ें; एक साथ तीनों कोरियोग्राफर ‘डांस प्लस सीजन-2’ में बिखेरेंगे जलवा

ट्यूबलाइट का सेकेंड शेड्यूल

इस फिल्म का सेकेंड शेड्यूल पहले कश्मीर में शूट होने वाला था.

लेकिन सिक्योरिटी रीज़न के चलते फिल्म की शूटिंग मनाली में किए जाने का फैसला लिया गया.

सलमान चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही की जाए लेकिन कश्मीर में बिगड़े हालतों की वजह से सलमान ने भी हार मान ली.

बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी यहीं हुई है.

सलमान को कश्मीर की सादगी इतनी भाई की वह चाहते है कि उनकी हर फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग कश्मीर में हो.

इन दिनों सलमान ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बिग बॉस 10’ के वजह से बहुत बिजी हैं, जिसकी वजह से सलमान इस साल ‘गणेश उत्सव’ में अपनी फैमिली के साथ प्रेजेंट नहीं रह पाएंगे.

सलमान के घर में हर साल गणेश स्थापना की जाती है. यह पहली बार होगा, जब सलमान इस उत्सव में नहीं शामिल होंगे.

LIVE TV