गोरखपुर डीएम ने 62 आशा बहुओं को हटाने के दिए निर्देश

गोरखपुर के DM  ने 62 आशा बहुओं को हटाने के निर्देश दिए है। डीएम के द्वारा कई बार इन सभी को चेतावनी दी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ये सभी काम में लापरवाही कर रही थी।

डीएम के कई बार कहने के बावजूद भी काम में कोताही बरती जा रही थी। जिसे देखते हुए डीएम विजय किरन आनंद ने इनकी सेवा समाप्त करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को हटाने की तैयारी कर रहा है। DM  किरन ने कई बार बैठक कर, इन सभी को बेहतर तरीके से काम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी 14 ब्लॉग की 62 आशा बहुएं सही तरीके से काम नहीं कर रही थी, जिसके बाद डीएम ने सख्त कदम उठाएं और सभी की सेवा को समाप्त करने के निर्देश दिए।

वहीं, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा कि ये सभी अपने काम में काफी लापरवाही कर रही थी। डीएम के आदेश के बाद सभी की सेवाओं को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है। इन क्षेत्रों में आशा बहुओं की सेवाएं होगी समाप्त, भटहट 1, खोराबार और उरुवा में दो-दो, सरदारनगर तीन, ब्रह्मपुर दो, सहजनवां एक, डेरवा-13, खजनी एक, बेलघाट एक, गोला तीन, कौड़ीराम-12, कैंपियरगंज छह, पिपरौली-10, गगहा पाँच।

LIVE TV