सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- जीका वायरस रोकथाम के लिए करें उचित प्रबंध
जीका वायरस के इलाज और बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के कुछ मामले सामने आए थे, जिसे देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। मच्छरों से बचाव व रोकथाम के लिए अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए। आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लार्वा रोधी छिड़काव किया जाए ताकि लोग इस वायरस से बच सके।
बता दें कि बीते हफ्ते यह वायरस कानपुर में एक वायु सेना अधिकारी को हो गया था। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायु सेना के वारंट अधिकारी का जीका वायरस का टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कई मामले सामने आए।