लोहिया- डॉ.भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी, मुख्यमंत्री को पत्र लिख, हस्तक्षेप की मांग

लखनऊ के लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की भर्ती को लेकर एक मामला सामने आया है। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री को सिड्यूल्ड कास्ट-स्ड्यूल्ड ट्राइब मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा पत्र लिखा गया है।

लोहिया अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। मामला सामने आया है कि  इस भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई हैं। एसोसिएशन जनरल सेकेट्री डॉ. हरी राम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैं। डॉ. हरी  राम ने बताया की संस्थान में अलग-अलग विभागों में करीब 47 पदों पर भर्ती होनी हैं, इन पदों में 15 प्रोफेर, असिस्टेंट के 21 ,एसोसिएशट प्रोफेसर के 10, और एंटीनेटल मेडिकल ऑफिसर कम असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है।

आगे कहा कि इन सभी पदों पर 11 अक्तूबर को भर्ती की जानी हैं। ये कुल पद आरक्षित  नहीं है और भर्तीयों में आरक्षण नियमों की अनदेखी की जा रही है। दिए गए विज्ञापन पर विचार कर पुन: नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाए। डॉ. हरी राम ने कहा कि इस भर्ती में  SC, ST , OBC का हक छिना जा रहा हैं। इस तरह से भर्ती प्रक्रिया नहीं होने चाहिए। आरक्षण के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी कि ताकि किसी का भी हक ना मारा जाए।  

LIVE TV