वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश, एक पायलट घायल

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है। यह विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। सूचना के मुताबिक विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष मौजूद थे। जिन्हें हल्की चोटें आईं है। हादसा इतना खतरनाक था कि विमान क्रैश होकर जमीन के अंदर धंस गया।

बताया गया है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया था। लेकिन हादसे में विमान पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं और मामूली चोट आई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं और बचाव एवं राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

LIVE TV