Bigg Boss-15: मायशा और ईशान के रिश्ते में क्यों आ गई खटास, फूट-फूट कर रोने लगी मायशा

-शकुंतला

बिग बॉस 15 के लव-बर्ड्स ईशान और मायशा शो की शुरुआत से ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। वैसे तो दर्शकों और कई घरवालों को इनका रिश्ता फेक ही लग रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है इनका ये रिश्ता जितनी जल्दी बना उतनी ही जल्दी ख़त्म हो जाएगा। बीती रात (13 ऑक्टूबर ) को प्रसारित हुए एपिसोड में देखा गया की रात में ईशान और मायशा में झगड़ा हो रहा और मायशा फूट -फूट कर रोने लगती है। इन दोनों के झगड़े की वजह कोई और नहीं बिग बॉस हाउस में बवाल मचाने वाले प्रतीक सहजपाल है।


ईशान को हो रही इनसिक्योरिटी

घर में हुए डाकू वाले टास्क के दौरान प्रतीक और शमिता, मायशा के सैंडल को पेंट में डाल कर खराब कर देते है। जिससे मायशा दुखी हो जाती हैं और प्रतिक से कहती है कि तुम्हे पता है बाहर मेरे पास ऐसा कोई नहीं है जो मुझे यहां जरुरी सामान भेजे। प्रतीक मायशा से इसके लिए माफ़ी मंगाते है और उन्हें गले लगा लेते है। जिसके बाद ईशान जब मायशा के साथ बैठते है तो वो मायशा से कहते है तुम प्रतीक को हम दोनों की बीच की बातें बताती हो, हमारी लड़ाइयों के बारे में बता रही हो। आप घरवालो को हम दोनों पर हसने का मौका मत दो। जबकि आप दोनों का पहले से ही कुछ रिश्ता रह चूका है।


ईशान को रोते हुए कहा- चुप हो जाओ

ईशान की बाते सुन कर मायशा उनपर भड़क जाती है और कहती है मेरे और प्रतीक के बीच ऐसा कुछ नहीं जैसा तुम सोच रहे हो हम बस अच्छे दोस्त थे। मुझे ये सब नहीं सुनना और रोने लगती है। जब ईशान मायशा को रोता हुआ देखते है तो उन्हें मनाने जाते है पर मायशा उन्हें चुप रहने को कहती है।


ईशान करना चाहते है मायशा से शादी

ईशान मायशा से कहते है कि वो उनके साथ अपना भविष्य देखते है। उनका रिश्ता सिर्फ बिग बॉस के लिए नहीं है। मायशा को यकीन दिलाने के लिए ईशान मायशा के सामने अपनी छोटी बहन जिसे वो अपनी बेटी मानते है उसकी कसम भी खा लेते है। बिग बॉस के घर में एंट्री के वक्त उमर रियाज़ ने मायशा से कहा था कि मैंने कही पढ़ा था – आप और प्रतीक पहले से रिलेशन में थे। इस पर मायशा ने इस बात को सिरे से नकारते हुए उमर को बताया कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे। बिग बॉस के घर में मायशा की करीबियां ईशान के साथ काफी बढ़ रही है। अब ये तो आने वाला समय बताएगा की इनका ये रिश्ता कहांं तक जायेगा।

LIVE TV