कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा-ईशान, BIGG BOSS के घर में पहली बार हुआ ऐसा…

इश्क, रोमांस और तीखी नोकझोंक हमें बिग बॉस (Bigg Boss) के हर सीजन में देखनों को मिलती है। लेकिन, यहां जो किसी को किसी प्यार हो जाए तो बात कुछ और ही है। ऐसे ही कुछ हमें बिग बॉस के सीजन-15 में देखने को मिल रहा है। इस सीजन को स्टार्ट हुए अभी कुछ हफ्ते ही हुआ है कि घर के दो कंटेस्टेंट्स माइशा अय्यर और ईशान सहगल को रोमांस करते देखा गया है। दोनों के बीच इस रोमांस के कुछ सीन भी सामने आए हैं।

माइशा और ईशान का प्यार बिग बॉस -15 में परवान चढ़ रहा है। दोनों की नजदीकियां हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं। वहीं रविवार को एपिसोड के बाद दिखाए गए शो के प्रोमो में माइशा और ईशान एक दूसरे के साथ कैमरा के सामने इंटीमेट होते हुए दिखाई दिए। बिग बॉस के घर में लगे कैमरों में साफ नजर आ रहा है कि ईशान और माइशा एक दूसरे को हर सीन में किस कर रहे हैं। वहीं, एक दूसरे को हग करते हुए भी नजर आए।

वहीं, माइशा और ईशान को शो में सबके सामने ऐसे इंटीमेट होते हुए देखकर घरवाले भी मजे लेते हुए नजर आए। जय भानुशाली मजाकिया अंदाज में बोले- शुक्र है शो नौ महीना का नहीं है, वरना यहां फैमिली बनाते ये लोग।

salman khan teases ieshaan sehgaal miesha iyer: Bigg Boss 15 Salman Khan  Teases Ieshaan Sehgaal And Miesha Iyer - Navbharat Times

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने भी दोनों की लव स्टोरी पर कहा है कि हमने कंटेस्टेंट्स के बीच लव स्टोरी या तो बीच शो से शुरू होती देखी है या शो के अंत में। लेकिन उन्होंने इससे पहले कभी पहले ही वीक में किसी लव स्टोरी को शुरू होते नहीं देखा।

LIVE TV