विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म को लेकर कौशल ने क्या कहा

(शकुंतला)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म “सरदार उद्धम सिंह ” का ट्रेलर रिलीज़ हो गए है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही फैंस उसे काफी पसंद कर रहे है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 16 अक्टूबर को लोग क्रांतिकारी सरदार उद्धम सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकेंगे। 2 मिनट के टीज़र में सरदार उद्धम सिंह के जीवन और आज़ादी की लड़ाई के कई पहलुओं को दिखाया गया है।

भारतीय सिनेमा में हमारे क्रांतिकारियों के जीवन पर कई फिल्मे बनाई है, ऐसे ही भारत के महान शहीदों में से एक सरदार उद्धम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए फेमस ओटीटी प्लेटफार्म में से एक अमेज़ॉन प्राइम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मूवी का ट्रेलर रिलीज़ किया ,जो की रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शुजीत सरकार के निर्देशन में बनी ये फिल्म उन महान क्रांतकारी सरदार उद्धम सिंह के जीवन पर आधारित है जिन्होंने जलियाँवाला बाग़ के हत्याकाण्ड का बदला लेने के लिए बहादुरी से अंग्रेजो से लोहा लिया था। जलियाँवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी रहे वीर उधमसिंह इस घटना से तिलमिला गए और उन्होंने जलियाँवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर माइकल ओ डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ले ली। अपने इस मिशन को अंजाम देने के लिए उधम सिंह , माइकल ओ डायर के पीछे लंदन पहुंच गए जहाँ उन्होंने उसपर 6 राउंड गोली चलाई जिसमे से 2 गोलियाँ माइकल ओ डायर को लगीं जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। सरदार उद्धम सिंह की इस वीरता का गहरा असर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और आने वाली पीढ़ियों पर पड़ा।

ट्रेलर में विक्की कौशल सरदार उद्धम सिंह के किरदार को काफी शानदार तरीके से निभाते हुए दिखाई दिए , फैंस उनकी एक्टिंग और उनके लुक की काफी प्रसंशा कर रहे है। फिल्म में विक्की कौशल के आलावा बनिता संधू , शॉन स्कॉट, क्रिस्टी एवर्टन और स्टीफन होगन भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे ,इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में अमोल पराशरभी नज़र आएंगे।

इस फिल्म के लीड एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म में अपने किरदार सरदार उद्धम सिंह के बारे में कहा की ,” जब मैंने सरदार उद्धम सिंह की कहानी सुनी तो इस कहानी ने मुझे बहुत रोमांचित किया, सरदार उद्धम सिंह का किरदार असाधारण बलिदान , बेजोड़ साहस , जुनून , शक्ति , दर्द और ऐसे ही कई और मूल्यों को दर्शाता है। जिसके साथ मैंने इस फिल्म में अपने किरदार के ज़रिये पूरा न्याय करने की कोशिश की है। “

LIVE TV