अमिताभ भी कुछ न कर पाए, रनबीर-ऐश्वर्या के इंटिमेट सीन्स के साथ आया ADHM का टीजर
मुंबई : करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का पहला ऑफिसियल टीजर रिलीज़ कर दिया गया है.
फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और फवाद खान नजर आएंगे.
फिल्म के टीजर को देखकर लगता है कि ये लव स्टोरी है. जो रणबीर, ऐश्वर्या और अनुष्का के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें; बॉयफ्रेंड से मिलने की बेकरारी के बीच आई हॉलीवुड स्टार की उम्र
टीजर की शुरुआत होती है फिल्म के टाइटल सांग से जिसे रणबीर गा रहे हैं.
यह एक मिनट 33 सेकेंड का टीजर है, जिसमें रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें; फरहान अख्तर बेसब्री से कर रहे ‘रॉक-ऑन टू का इंतजार
टीजर में प्यार, दोस्ती, बेवफाई को दर्शाया गया है.
ऐ दिल है मुश्किल का टीजर ट्रेंड
टीजर रिलीज होने के साथ ही ये ट्विटर पर #ADHMTeaser से ट्रेंड कर रहा है.
फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर पर टीजर को रिलीज किया है.
इससे पहले करण इसके दो पोस्टर भी रिलीज़ कर चुके हैं.
यह फिल्म 28 अक्तूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या से कुछ सीन्स की वजह से नाराज हो गए थे.
अमिताभ चाहते थे कि फिल्म से ऐश्वर्या के कुछ सीन्स को हटा दिया जाए.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GdNKsW-E_po]