फरहान अख्तर बेसब्री से कर रहे ‘रॉक-ऑन टू का इंतजार

रॉक-ऑन-2मुंबई| आठ साल पहले आई ‘रॉक ऑन’ ने दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई थी, वह आज भी कायम है। फिल्म में तीन दोस्तों की म्यूजिकल कहानी थी, जो जिंदगी को पैशन के साथ जीने का संदेश देती थी। अब सभी को ‘रॉक-ऑन-2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें; ‘सविता भाभी’ को बार बार… देखने पर रोक

‘रॉक ऑन-2’ में पहले भाग के लगभग सारे किरदार हैं, बस श्रद्धा कपूर इसमें जुड़ी हैं।

फिल्म संगीत, जुनून व दोस्ती के साथ की कहानी है।

11 नवंबर को रिलीज होने वाली ‘रॉक-ऑन-2’ का निर्देशन शुजात सौदागार ने किया है।

फिल्म में फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, प्राची देसाई और श्रद्धा कपूर हैं।

फिल्म फरहान अख्तर के एक्टिंग करियर की लॉन्चिंग के लिए भी जानी गई थी।

इसके जरिये उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था।

रॉक-ऑन-2 से खास उम्मीद

फरहान ने कहा, “रॉक ऑन मेरे लिए सबसे खास फिल्म रहेगी, क्योंकि इसी फिल्म से मेरी जिंदगी में अभिनय का नया अध्याय जुड़ा। इसके बाद मुझे कई नई चीजों को अपने अंदर खोजने का मौका मिला और यह खोज अब भी जारी है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘रॉक ऑन-2’ भी दर्शकों को पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें; सलमान या शाहरुख नहीं यंग एक्टर्स के साथ रोमांस करना पसंद है कटरीना को

‘रॉक ऑन’ फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की निर्माता जोड़ी ने बनाया था।

इसमें फरहान अख्तर ने ही मुख्य किरदार निभाया था, जबकि अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, श्रद्धा गोस्वामी और प्राची देसाई को भी उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिली थी।

निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया कि उनकी दो नेशनल अवार्ड जीतने वाली इस फिल्म के आठ साल पूरे होने और इसके सीक्वल पर काम होना दोनों ही उनके लिए विशेष है।

उन्होंने कहा, “हम ‘रॉक ऑन-2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।”

LIVE TV