बलोच नेता के बदले सुर, अब पीएम मोदी को दिखा दी आंख
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण में बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने के बाद वहां के नेताओं ने उनका शुक्रिया अदा किया और उनकी खूब तारीफ भी की। लेकिन अब बलोच नेताओं के सुर कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं।
बलूचिस्तान उतरा भारत के खिलाफ
बलोच का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने के बाद बलोच नेता ब्रहमदघ बुग्ती ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था। लेकिन अब उन्होंने ही कहा है कि उनका पाकिस्तान की सरकार के साथ कोई झगड़ा नहीं है। बुग्ती ने यह बात नवाब अकबर खान बुग्ती की पुण्यतिथि के दिन कही। इस समारोह में पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी भी मौजूद थे।
बुग्ती ने कहा कि भारत पाकिस्तान से बलूचिस्तान पर उस तरह से बात नहीं कर रहा जिस तरह से वह कश्मीर मसले पर कर रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर उनका अंदरूनी मामला है इसलिए वह उसपर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।