
अमेरिका के विदेश मंत्री ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका ने काबुल में राजनयिक उपस्थिति को खत्म कर दिया है। यहां दूतावास को काबुल से कतर शिफ्ट कर दिया गया है। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका अब कतर से ही अफगानिस्तान में नए राजनयिक मिशन की शुरुआत करेगा। यही नहीं ब्लिकन ने एक बड़ी जानकारी देते हुए यह भी कहा कि हमने अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुला लिया है।

ब्लिंकन ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका के जुड़ाव से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। यहां अब नई कूटनीति के साथ आगे बढ़ा जाएगा। अभी तक तकरीबन 6,000 अमेरिकी नागरिकों समेत 1,23,000 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में बचाव अभियान काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा है। काबुल में सैन्य अभियान के दौरान कई कठिन परिस्थितियों का सामना किया। इस दौरान दूतावास और संकट में फंसे लोगों से समन्वय बनाना बेहद मुश्किल हो गया था।
अगर लड़ना है बसपा से चुनाव तो भरिए यह प्रोफार्मा, 10 में से 8 को कमेटी और कार्यकारिणी करेगी फेल