अगर लड़ना है बसपा से चुनाव तो भरिए यह प्रोफार्मा, 10 में से 8 को कमेटी और कार्यकारिणी करेगी फेल

सूबे में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही राजनीतिक बिसात बिछनी शुरु हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी कवायदों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा और सपा की तैयारियों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रत्याशियों के लिए कवायद शुरु कर दी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती

टिकट बंटवारे को लेकर बसपा ने अपना तरीका इस बार बदल लिया है। चुनाव लड़ने के दावेदारों से इस बार आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए बसपाइयों को एक प्रोफार्मा भी बताया गया है। इसमें आवेदन के साथ बायोडाटा होना चाहिए। इसमें आपको अपनी खूबियां बतानी होगीं और समाज के लिए आपने क्या काम किया है उसकी भी जानकारी देनी होगी। बसपा के मिशन मूवमेंट में योगदान, कितने वर्षों का राजनीतिक जीवन, बसपा से जुड़ाव, राजनीति ही क्यों, परिवार के हालात, पेशा, किस विधानसभा से चाहत, वहां किए गए कार्यों का ब्यौरा आदि जानकारी देनी होगी।

आवेदन के लिए बसपा ने जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई है। वह कमेटी आवेदन पर विचार कर उसे कार्यकारिणी के पास भेजेगी। कार्यकारिणी में शामिल नेता आवेदनकर्ता का इंटरव्यू लेंगे। इसके बाद हर विधानसभा से लिए गए दस आवेदनों में से कमेटी और कार्यकारिणी 8 को फेल कर 2 को पास करेगी। इसके बाद इन दो नेताओं की पूरी जानकारी बसपा सुप्रीमो मायावती के पास पहुंचेगी। वहां से ही तय होगा कि चुनाव कौन लड़ेगा।

LIVE TV