
लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड एक्ट्रेस क्लोइ मोरेट्ज मेकअप करने की शौकीन नहीं हैं। उन्हें अपना स्वाभाविक रूप ही पसंद है, जिसे वह साफ और तरोताजा मानती हैं।
मोरेट्ज का कहना है कि इनकी खूबसूरती की पद्धति साधारण है। उन्हें ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है।
यह भी पढ़ें; Being Salman के साथ अब आप भी बनिए चुलबुल पांडे
क्लोइ मोरेट्ज के त्वचा विशेषज्ञ
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार, उन्होंने कहा, “मैं नियमित रूप से अपने त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर लैंसर के कार्यालय जाती हूं। उनकी वजह से मेरी त्वचा में बदलाव आया है। मैं अपना चेहरा धोती हूं। मस्कारा, लिप बाम और थोड़ा बहुत मेक-अप से मेरा दिन गुजर जाता है।”
यह भी पढ़ें; अब अक्षय कुमार चले हॉलीवुड की तरफ, हैनकॉक के साथ की पार्टी
उनका मानना है कि ज्यादा थकान होने पर भी चेहरे को धुलना छोड़ना नहीं चाहिए। वह ऑस्ट्रेलियन उत्पाद पॉ पॉ नाम के बाम का प्रयोग करती हैं। उन्हें सेरा वी मॉइश्चराइजर बेहद पसंद है। इसके बिन वह नहीं रह सकती हैं।





