Being Salman के साथ अब आप भी बनिए चुलबुल पांडे

सलमान खानमुंबई| एक्टर सलमान खान के प्रशंसकों के लिए उनके नाम पर बनी गेम ‘बीइंग सलमान : द ऑफिशियल गेम’ लॉन्च हो गया है।

सलमान ने ट्विटर पर 45 मिनट के एक वीडियो के जरिए गेम के लॉन्च होने की घोषणा की।

सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मेरी आधिकारिक गेम ‘बीइंग सलमान’ लॉन्च हो गई है! खेलो।”

यह भी पढ़ें; कटरीना को और कुछ नहीं, सिर्फ प्यार चाहिए

सलमान खान का वीडियो

सलमान ने वीडियो में कहा, “मैं आपको अपनी एक्शन गेम के बारे में बताता हूं। कहावत है कि इस धरती पर हर किसी के जैसे सात लोग होते हैं। हमें सात के बारे में तो पता नहीं, लेकिन हमें तीन मिले हैं। उनकी जिंदगियां काफी अलग हैं, लेकिन उनके जीवन का उद्देश्य बिलकुल एक जैसा है।”

 

सलमान ने कहा, “आईए हम ‘चुलबुल पांडे’ (पहले किरदार) से मिलते हैं। उसका उद्देश्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है। ‘टाइगर’ (दूसरा किरदार) का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है। ‘प्रेम’ (तीसरे किरदार) का उद्देश्य सारी गंदगी का सफाया करना है।”

यह भी पढ़ें; जैकलिन का दिल मांगे More

सलमान पर आधारित गेम के तीनों किरदार सलमान के ऑन स्क्रीन अवतारों से प्रेरित हैं। यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस प्रयोगकर्ताओं दोनों के लिए उपलब्ध है।

LIVE TV