जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ने पर मिला अनोखा ऑफर लेकिन…

जन्माष्टमी के मौकेमध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के रौनपुर गांव से एक अनोखी मटकी फोड़ने की प्रतियोगिता की खबर आई हैं। यहां पर जन्माष्टमी के मौके पर मटकी फोड़ने पर एक आयोजक ने इनाम के तौर पर अपनी बेटी को रखा था।

इस प्रतियोगिता में एक यूवक ने मुश्किल चुनौतियों के बावजूद मटकी को फोड़ने का करिश्मा कर दिखाया। प्रतियोगिता में मटकी को तोड़ने के बाद यूवक बकायदा घोड़ी, बैंड-बाजे के साथ आयोजक के घर पहुंच गया। जब दुल्हे राजा हाथों में मेंहदी लगाकर गले में हार पहन कर पूरे राजा बाबू बन कर अपनी होने वाली जीवन संगनी को लेने पहुंचे तब उन्हें जोर का झटका बहुत जोर से लगा। आयोजक ने अपनी बेटी का हाथ देने से मना कर दिया और बारात को भी भगा दिया।

यूवक के परिजन यूवती के परिजनों से इनकार सुनकर नाराज़ हो गए और वहीं उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गए। अब यह मामला पंचायत के पास गया है और आपसी सहमती से जो फैसला लिया जाएगा वही सबको मानना होगा। यूवक का कहना है उसने प्रतियोगिता को जीता है इसलिए वादे के मुताबिक यूवती के पिता को अपनी बेटी की शादी उससे करनी चाहिए।

LIVE TV