इमरान की ‘कैप्टन नवाब’ का फर्स्ट लुक लॉन्च

इमरान हाशमीमुंबई : बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है.

इमरान ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

साथ ही इमरान ने लिखा, ‘यह है मेरे होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म’.

यह भी पढ़ें; पहली बार लूलिया ने खोला अपने और सलमान के रिश्ते का राज

फिल्म का ये लुक बहुत ही कंफ्यूजन पैदा करता है. क्योंकि इमरान वर्दी पहने हुए हैं जो आधी पाकिस्तान आर्मी की और आधी हिंदुस्तान की है.

इमरान हाशमी का लुक

इमरान के पीछे दोनों देशों का झंडा भी लगा हुआ है.

इस फिल्म में इमरान ने एक्टिंग ही नहीं बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया है. यह उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म है.

यह भी पढ़ें; कोल कर्दशियां का बड़ा खुलासा, ये है उनका ‘सबकुछ’

‘कैप्टन नवाब’ के डायरेक्टर टोनी डिसूजा हैं. इससे पहले टोनी के साथ इमरान ने ‘अजहर’ में साथ काम किया.

‘अजहर’ फेमस क्रिकेटर की बायोपिक है. इमरान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बादशाहों’ की शूटिंग में बिजी हैं.

इमरान के साथ इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डीक्रूज, वी जेमवाल भी होंगे.

 

 

LIVE TV